महिला सशक्तिकरण अभियान
महिला सशक्तिकरण अभियान केंद्र सरकार दिशा निर्देश पर आधारित तथा महिला एवं बाल बिकास मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना पर कार्य कर रही है ! संस्था सशक्तिकरण के माध्यम से महिलाओं के चौमुखी विकाश के लिए अपने कदम मजबूती से बढ़ा रही है !
"हमारा उद्देश्य"
सोच बदलें देश बदलें, निर्माण नए भारत की
"शक्तिकरण की शक्ति"
हमारा प्रथम प्रयास..................................
हम सभी भारत देश के निवासी हैं और हमारा देश सदियों से पुरुष प्रधान देश कहलाता है मगर प्रधानता को अगर बारीकी से देखा जाए तो घर से लेकर समाज तक महिलाओं की भूमिका पुरुष से कहीं ज्यादा अहम है ! तभी तो इन्हें जन-जननी कहा जाता है ! अति कोमल हृदय एवं भावुक मन रखने वाली नारी अपनी कोमलता एवं भावनाओं के बीच खुद को दबी-कुचली महसूश कर रही है !
महिला सशक्तिकरण अभियान समाज की वर्तमान मांग को देखते हुए सबसे अलग तरीके से कार्य कर रही है ! हम खुद को जमीनी स्तर से जोड़कर कार्य करने में विश्वास रखतें हैं ! "कहा जाता है क़ि अगर जमाने के साथ चलना है तो अपनी सोच को समय के अनुसार बदलना होगा ", तभी आप समाज क़ि मुख्यधारा में अपने आपको खड़ा कर पायेंगे ! एक प्राचीन कहावत है - "जब जागो तब सवेरा" इस कहावत से हमें बहुत कुछ सीख लेनी चाहिए इन्सान को अपनी पिछली जींदगी को देखकर कभी मायूस नहीं होना चाहिए , बल्कि आगे देखिये आपका स्वर्णिम भविष्य आपका इंतजार कर रही है ! जरा अपने सामने नजर उठाइए और देखिये "महिला सशक्तिकरण अभियान " आपको अपने प्रोजेक्ट के तहत हर तरह से सहायता करने के लिए तैयार है ! "हम आपको समाज में खुलकर जीने का हक़ दिलायेंगे" ! यही हमारा संकल्प है यही हमारा प्रयास भी !"
जब इस संदर्व में हमने मनिहारी ब्लाक महिला सशक्तिकरण अभियान के block co-rdinator प्रदीप चौधरी से बात क़ि तो उन्होंने कहा क़ि महिलाओं को अपने समाज में शसक्त बनाने बनाने में मेरा योगदान हमेशा रहेगा ! हम चाहते हैं की महिला हमारे समाज में पुरुषो के साथ कंधे से कन्धा मिला कर चले !
मनिहारी से इस कार्य को पूरा करने के लिए कार्यरत मनिहारी क़ि महिलाएं !
नाम पिता/पति का नाम पंचायत
- शोभा कुमारी राकेश सिंह नवाबगंज
- पुष्पा कुमारी महाबीर शाह दिलारपुर
- ममता कुमारी विश्वनाथ चौधरी बाघमारा
- सन्युक्ता कुमारी परमानन्द मंडल केवाला
- डेजी देवी पप्पू यादव बघार
- अंजना चौधरी अजित चौधरी दक्षिणी कन्ताकोष
- शशिरंजना देवी अरविन्द मंडल नारायणपुर
- आराधना सिंह अमरप्रताप सिंह कुमारीपुर
- पोलिना हेमब्रम हंजू किस्कू फतेहनगर
- सीमा देवी रामचंद्र मंडल धुरियाही
- चंचल देवी प्रवेश रॉय मनोहरपुर
- चन्द्रवती देवी प्रकाश शर्मा बोलिया
- सलोमी बासकी तिमोथी बासकी नीमा
- बंदना देवी राजेंद्र यादव उत्तरी कन्ताकोष
हमारा प्रयास, आपका साथ
अत्याचार से हो जाये दो-दो हाथ !
जब महिला हो जागृत ,
तब होवे विकाश !
Unit of caretel society प्रदीप कुमार चौधरी
Regd from Govt. of Block co-ordinator
National capital territory(NCT) of delhi (India) (mahila shasaktikaran abhiyaan)
Regd.No.-S/68516 Manihari
Regd. from Govt of Bihar 09570545090, 09472066623
Under trust registration Act-1882
Reg. No.-513