1. पीड़-पहाड़
उत्तरी बिहार का सबसे ऊँचा स्थान पीड पहाड़ कटिहार जिला के मनिहारी प्रखंड में स्थित है !यह पहाड़ मनिहारी स्टेशन के उत्तर पछिम दिशा में में स्तिथ है ! गंगा किनारे होने के कारण इसकी सुन्दरता देखते ही बनती है ! लगभग 60 फिट ऊँचे इस एतिहासिक पहाड़ पर सन 1338 ई० में पीर मजार के भवन का निर्माण कराया गया ! आगे पढ़ें ..................
2. गोगाबील झील - पक्षी विहार
पक्षी बिहार के नाम से विख्यात यह झील पर्यटकों के लिए सर्वोतम स्थान है !यह मनिहारी बस स्टैंड से पूर्वी दिशा में लगभग 8 क़ि० मी० दूर स्तिथ है ! जनवरी से मार्च तक यहाँ पर्यटकों का भीड़ काफी देखी जाती है, क्योंकि यही वह समय है जब रूस तथा अन्य देशों से लगभग 300 पक्षियों क़ि प्रजातियाँ यहाँ आतें है ! 217.99 एकड़ में फैला हुआ यह झील आगे पढ़ें...
3. मनिहारी गंगा नदी मनिहारी गंगा नदी सदियों से प्रसिद्ध है ! यह नदी मनिहारी(बिहार) तथा साहेबगंज(झारखण्ड) को एक सूत्र मेंबांधती है ! वैसे तो यहाँ भक्तोका ताँता सालोंभर लगारहता है, लेकिन यहाँ माघीपूर्णिमा और छठ में इतनीभीर होती है की यहाँआने-जाने की साधनों की कमी पर जाती है ! यहाँ कटिहार, बारसोई, किशनगंज, आगे पढ़ें .......